नवादा : बिहार में दारूबंदी के बावजूद न तो पब्लिक इसे मान रही है और न सरकारी कर्मी। नवादा के नारदीगंज में आज पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
नारदीगंज की घटना, जांच में हुई पुष्टि
थानाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि नारदीगंज चौक पर देर शाम शराब पीकर हंगामा खड़ा करने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर शराबी को गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच कराई गई। जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी ।
गिरफ्तार की पहचान अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी जनार्दन सिंह के रूप में की गयी है। प्राथमिक के आलोक में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। जिले के ये पहले कर्मचारी हैं जिन्हें शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।जहां पुलिस ने एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।