Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

दारोगा भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की जांच का आदेश

पटना : दारोगा भर्ती के लिए कल हुई लिखित परीक्षा में कथित रूप से प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर बिहार पुलिस सेवा आयोग ने आज जांच के आदेश दिये हैं। आयोग का दावा है कि प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। बावजूद इसकी जांच के आदेश दिए गये हैं कि आखिर मामला क्या है।
स्मरणीय है कि कथित प्रश्नपत्र लीक की घटना को लेकर जमुई, नवादा और आरा में परीक्षार्थियों ने बवाल काटा था। प्रश्नपत्र लीक होने और वायरल होने की घटना आरा, नवादा में घटी थी।
इस परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। कल दोपहर में अचानक खबर आयी कि प्रश्नपत्र लीक हुआ। फिर, इसके वायरल होने की खबर भी आयी। नतीजा, परीक्षर्थियों ने बवाल काटना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने आज जांच के आदेश दे दिए।
जानकारी मिली कि आज आयोग के सदस्यों ने मामले को लेकर बैठक की। फैसला किया गया कि संशय की स्थिति को दूर करने के लिए जांच कमिटी बैठा दी जाए।