दारोगा बहाली से कोरोना ब्रेक हटा, 2500 SI और 10 हजार सिपाही होंगे भर्ती

0

पटना : बिहार में अगले एक—दो माह में दारोगा के 2500 पदों और सिपाही के करीब 10 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह बहाली पटना हाईकोर्ट के उस आदेश के तहत होनी है जिसमें कोर्ट ने गृह विभाग को पुलिस विभाग में वर्ष 2023 तक रिक्त पड़े पदों पर बहाली पूरी कर लेने का आदेश दिया था। लेकिन कोरोना के कारण यह प्रक्रिया रुक गई थी। अब कोरोना से राज्य के अनलॉक होने की स्थिति में इन रिक्तियों में से पुलिस मुख्यालय दारोगा के करीब 2500 और सिपाही के करीब 10 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने में जुटा गया है।

आइजी कार्मिक और गृह विभाग ने इस बहाली का ड्राफ्ट लगभग तैयार कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि नियुक्ति का विज्ञापन अगले एक—दो माह में निकाल दिया जाएगा। सरकार ने कोर्ट में शपथ दायर कर जानकारी दी थी कि तय समय में बहाली को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन कोरोना के कारण इसमें व्यवधान आ गया। ​अब अनलॉक की प्रकिया शुरू होने के साथ ही बहाली की बाधाओं को दूर कर शीघ्र रिक्तियों को लेकर विज्ञापन निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

swatva

विदित हो कि बिहार में यह चुनावी साल है, जिसमें सरकार युवाओं को नौकरियों का मौका देकर अपने पक्ष में करने का बड़ा अवसर देख रही है। इसीलिए सरकार ने गृह विभाग से कहा है कि वह कोर्ट के आदेश के तहत दारोगा और सिपाही के पदों पर बहाली को शीघ्र मूर्त रूप देने में लग जाए।

जानकारी के अनुसार बिहार में दारोगा के 4586, सिपाही के 22,655 और चालक सिपाही के 2039 पद रिक्त हैं। इन पदों को 2023 तक भर लेना है। अब कोरोना से राज्य के अनलॉक होने की स्थिति में इन रिक्तियों में से पुलिस मुख्यालय दारोगा के करीब 2500 और सिपाही के करीब 10 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने में जुटा है। आइजी कार्मिक और गृह विभाग ने इसका ड्राफ्ट लगभग तैयार कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि नियुक्ति का विज्ञापन अगले एक—दो माह में निकाल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here