पटना : पटना हाईकोर्ट ने आज बिहार में 1717 दारोगा की बहाली का रिजल्ट घोषित करने पर लगी रोक को हटाते हुए परिणाम घोषित करने का आदेश दे दिया। हाईकोर्ट का आदेश सुनते ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि इसके पहले हाईकोर्ट की एकल बेंच ने पिछले वर्ष सितंबर में रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगा थी। एकल पीठ के उस आदेश को आज हाईकोर्ट के डिविजन बेंच ने पलटते हुए रिजल्ट निकालने का आदेश दे दिया।
जानकारी हो कि बिहार में दारोगा भर्ती की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के परिणाम में गड़बड़ी और आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किए जाने को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट की एकल पीठ ने फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगाया था। तब कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य अवर पुलिस आयोग से चार हफ्ते में जवाब मांगा था। हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने आज एकल बेंच के उक्त आदेश को पलटते हुए रिजल्ट प्रकाशन पर लगी रोक को हटा दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity