दारोगा और सार्जेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ
पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसको लेकर 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 48 हजार अभ्यर्थियों में से 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा परिणाम आने के बाद कुल 1998 एसआई और 215 सार्जेंट के पदों पर नियुक्ति होने वाली है।
बता दें कि, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए 26 दिसंबर 2021 को 6,08,736 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 47,900 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद 6 मई 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मैरिट सूची जारी कर दी गई है।
मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। शारीरिक परीक्षण के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण 10 जून 2022 से 26 जून 2022 तक दानापुर के बीएस कॉलेज प्रांगण में आयोजित कराया गया था। गुरुवार को आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। दारोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिया।
पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी मार्क्स प्रतिशत मेरिट सीरियल नंबर
जनरल 149.4, 74.7, 1089
ईडब्ल्यूएस 147.2, 73.6, 1550
बीसी 149.4, 74.7, 1226
ईबीसी 147.2, 73.6, 1659
एससी 138.4, 69.2, 3137
एसटी 138.6, 69.3, 3105
महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी मार्क्स प्रतिशत मेरिट सीरियल नंबर
1. जनरल 142.8 71.4 2721
2. ईडब्ल्यूएस 138.4 69.2 3224
3. बीसी 138.4 69.2 3228
4. ईबीसी 131.8 65.9 3920
5. एससी 108.0 54.0 5369
6. एसटी 113.6 56.8 5285