दारोगा अभ्यर्थियों का उपद्रव : रणक्षेत्र बना कारगिल चौक, लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोले दागे

1

पटना : हाल में हुई दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने आज मंगलवार को अशोक राजपथ और कारगिल चौक पर जमकर उपद्रव किया। हिंसापर उतारू युवकों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। समूचा अशोक राजपथ और गांधीमैदान का इलाका रणक्षेत्र बन गया। सड़कें सूनसान हो गईं और ट्रैफिक को रोक दिया गया।

जानकारी के अनुसार आज परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना साइंस कॉलेज, अशोक राजपथ और कारगिल चौक पर उग्र प्रदर्शन किया और जगह—जगह तोड़फोड़ की। बेकाबू अभ्यर्थियों को पहले समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वे उग्र होते गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालात तब भी नहीं संभले तो उग्र युवकों को तितर—बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस को गोले दागने पड़े।

swatva

राजद जिलाध्यक्षों का नाम फाइनल, 5 को ऐलान, इनकी छुट्टी तय!

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दारोगा बहाली परीक्षा को कैंसिल किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में हर एग्जाम से पहले पेपर आउट हो जाता है। अभी भी पूरे इलाके में अफरा—तफरी का आलम है और प्रशासन ने प्रदर्शन को तत्काल बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here