Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

दारोगा आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 28 सितंबर तक भर सकते हैं फॉर्म

पटना : बिहार में दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस अवर निरीक्षक के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब दारोगा बहाली के लिए आनलाइन आवेदन 28 सितंबर तक स्वीकार किये जायेंगे। यानी आप अब 28 सितंबर तक सब इंस्पेक्टर के 2064 पद, प्रारक्ष अवर निरीक्षक के 215 पद, सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) के 125 पद तथा सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैें।

पहले 25 सितंबर यानी कल बुधवार तक ही आवेदन स्वीकार किए जाने थे। आवेदन के लिए वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर आपको आवेदन करना है। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।

जानें परीक्षा का क्या रहेगा प्रारूप

इन पदों पर चयन परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। दो घंटे में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित 100 प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसमें क्वालीफाई करने के लिए 30 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करना होगा।

दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा 200-200 अंक के दो पत्रों की होगी। प्रथम पत्र सामान्य हिंदी का होगा। इसमें 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसे मेधा में जोड़ा नहीं जाएगा। द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा।