Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ देश-विदेश बिहार अपडेट

डरें नहीं, आधार के चलते बंद नहीं होगा आपका मोबाइल नंबर

पटना : टेलीकॉम विभाग और यूआईडीएआई ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर लोगों को आश्वस्त किया है कि आधार के कारण लोगों के फोन बंद नहीं होंगे। बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में 50 करोड़ लोगों के फोन बंद होने की जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से काल्पनिक और असत्य हैं।
कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि मोबाइल कंपनियां यूजर्स की पहचान के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। जबकि हालत यह है कि 50 करोड़ से ज्यादा नंबर आधार पर ही चल रहे हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि दूसरा कोई वैध डॉक्यूमेंट जमा न कराने पर आधार हटने के साथ ही मोबाइल नंबर बंद हो सकते हैं।
टेलीकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने पत्रकारों को बताया कि सरकार इसे लेकर फिक्रमंद है और समाधान की तलाश में लगी है। सरकार की कोशिश है कि आधार हटाने और कोई नया पहचान पत्र जमा कराने तक मोबाइल यूजर्स को कोई परेशानी न हो। सुंदरराजन ने कहा कि यूजर्स को कम से कम परेशानी के साथ मामला निपट जाए, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है।