दर्द से तड़पते युवक की सोशल मीडिया पर गुहार, मंत्री ने भेजी डॉक्टरों की टीम
छपरा : सारण के मशरख में कोरोना लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे में जख्मी हुए एक इंसान के लिए सोशल मीडिया जान बचाने का जरिया बना। यहां के चांद कुदरिया गांव का अजय सिंह सड़क हादसे में घायल हो गया। लॉकडाउन के कारण उसे कहीं इलाज नहीं मिला तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई। उसकी गुहार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उसके घर पर डॉक्टरों की टीम भेज इलाज शुरू कराया। तब जाकर अजय सिंह को कुछ राहत मिली।
जख्मी युवक को लॉकडाउन में नहीं मिल रहा था ईलाज
जानकारी के अनुसार मशरख के चांद कुदरिया गांव निवासी अजय सिंह सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद कोरोना बंदी के कारण अस्पताल जाने में असमर्थ थे। जब उनकी पीड़ा बढ़ती गई तो उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने उस वीडियो को देखा और सत्यता का पता लगवाया।
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की टीम भेज ईलाज करवाया
स्वास्थ्य मंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह को इसकी सत्यता जानने को कहा और मामले की सत्यता प्रमाणित होते ही उन्होंने मशरक पीएचसी से चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अगुवाई में एक टीम को अजय सिंह के स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा। डॉक्टरों ने अजय सिंह की जांच में पाया कि टूटे पैर का ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से पहले पीएचसी स्तर पर लाकर प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।