दर्द से जूझते हुए अमिताभ ने क्या लिखा? यहां पढ़िए

0

सामान्य तौर पर 60 वर्ष की उम्र में लोग रिटायर होकर घर में आराम फरमाते हैं। वहीं हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 75 पार की उम्र में भी न सिर्फ सक्रिय हैं, बल्कि कई स्टाइल व लोकप्रियकता के मामले में अपने से कम उम्र के अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

लेकिन, हाल में जो खबरें आ रही थीं, उसके अनुसार बिग बी इन दिनों अवस्थ चल रहे हैं। इस अस्वस्थता के चलते अपने घर जलसा के बाहर हर रविवार को प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था। यह सिलसिला विगत 37 साल से चला आ रहा था। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपनी तबीयत को लेकर एक ब्लॉग लिखा है और बताया है कि कैसे दर्द को पीछे छोड़ते हुए वह काम में व्यस्त हो गए हैं।

swatva

ब्लॉग में बिग बी ने अपने दर्द को संबोधित करते हुए लिखा- यहां देखिए मिस्टर दर्द, अगर आप सही नहीं होते हैं तो ऐसे नतीजे आएंगे जहां तुम्हें रिपेयर किया जाएगा मैं यह कर सकता हूं। कृपया इसे हल्के में न लें और इसे हंसी में न उड़ा दें, मैं इसे करूंगा। वहां कुछ धमकी देने वाले बड़बड़ा रहे थे। लेकिन, आखिरकार एक समझौते पर बातचीत की गई थी। मुझे विश्वास है कि एक शुरुआत की गई है।’

पहले से गंभीर बीमारी से जूझते रहे हैं

पिछले 20 साल सालों से अमिताभ हेपेटाइटिस बी से जूझ रहे हैं। उनके लीवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो गया है और सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा काम कर रहा है। फिल्म कुली की शूटिंग के समय पेट में लगी चोट के कारण उन्हें अक्सर पेट में दर्द रहता है। उस दुर्घटना के कारण हुए इन्फेक्शन के बाद से ही वे हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here