दरभंगा : दरभंगा जिलांतर्गत बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर सोनपुर के निकट एक टैंकर और पिकअप वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 लोग जख्मी हो गए जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जाती है।
सभी घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दरभंगा सदर थाना के कबीरचक से कुछ लोग एक पिक अप वैन में कुशेश्वरस्थान बाबा भोले का जलाभिषेक करने गए थे। वहां से वे सहरसा स्थित कारो बाबा स्थान जा रहे थे। इसी दौरान सोनपुर के पास उनकी वैन एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में सगे भाइयों छोटू राम और सोनू राम तथा एक अन्य की मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब टैंकर के सामने एक ऑटो आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर उस लेन में पहुंच गया जिससे कांवरियों से भरी पिकअप जा रही थी। सूचना मिलने के बाद दरभंगा डीएम और एसएसपी डीएमसीएच पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकारी राशि से होगा। डीएम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी घोषणा की।