दरभंगा/पटना : दरभंगा के कुशेश्वर स्थान थानाक्षेत्र के एक गांव में बीती देर रात को एक ही परिवार के 4 लोगों की सामूहिक हत्या किये जाने की खबर सामने आई है। हत्यारों ने भूमि विवाद में इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। सभी की गोली मारकर हत्या की गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में भारी तनाव फैल गया है। मारे गए लोगों में लक्ष्मी साह, उनकी पत्नी अरहुलिया देवी, पुत्र बच्चू साह और छोटा बेटा वीरेंद्र साह शामिल हैं।
भाइयों के बीच बंटवारे के झगड़े में हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी साह का पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर अपने छोटे भाई गंगा साह से विवाद चला आ रहा था। गंगा साह ने अपने घर का छज्जा लक्ष्मी साह की जमीन के ऊपर निकाल दिया। बस इसी बात पर झगड़ा बढ़ गया। पुलिस तक भी शिकायत पहुंची लेकिन मामला हल नहीं हुआ। फिर दोनों के मंझले भाई रामभजन साह ने मामला हल करने के लिए पहल की और कल गुरूवार को पंचायत बुलाई गई। अभी यह सब चल ही रहा था कि गंगा साह और उसके बेटे गौतम साह ने लक्ष्मी साह के घर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी। लक्ष्मी साह की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद हत्यारों ने अरहुलिया देवी, बुच्चू साह और वीरेंद्र साह को भी गोली मार मौत के घाट उतार दिया। अचानक गोलीबारी से गांव में भगदड़ मच गई। सूचना के बाद जब ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे हत्यारे फरार हो चुके थे। दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने विरौल डीएसपी दिलीप चौधरी को घटनास्थल पर भेजा और घटना की पुष्टि करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।