दरभंगा : दरभंगा के डीटीओ राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधान सचिव को लिखे त्यागपत्र में उन्होंने बताया कि वे दबाव महसूस कर रहे थे। उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि कर्तव्य का पालन तथा अपने आत्मसम्मान व गरिमा की रक्षा करने में वे अपने को असमर्थ पा रहे हैं। ऐसे में नौकरी कर पाना संभव नहीं। इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
किन परिस्थितियों में छोड़ी नौकरी
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले डीटीओ दरभंगा ने भवन निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर दिलीप कुमार और जेई के वाहनों को अनियमितता के सिलसिले में उनके आवास से जब्त कर थाने में लगवा दिया। इस मामले को अभियंताओं ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया और डीटीओ पर तरह—तरह से दबाव बनाने लगे। पिछले दिनों दरभंगा के डीएम ने एक्सक्यूटिव के चारपहिया वाहन को थाने से मुक्त करा दिया। इन सभी घटनाक्रमों से डीटीओ काफी आहत थे। अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।