दरभंगा और भागलपुर में ESIC द्वारा अस्पताल खोलने की कोई योजना नहीं- केंद्र

0

बीमित व्यक्तियों के बच्चों के लिए आरक्षित 35 सीटों में से 32 छात्रों का नामांकन – सुशील कुमार मोदी

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के प्रश्न के उत्तर में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय, बिहटा में प्रतिवर्ष 100 सीटें हैं तथा 21 मार्च तक शैक्षणिक वर्ष 2020-21 (प्रथम बैच) में 81 छात्र नामांकित किए गए हैं। इस मेडिकल कॉलेज में ईएस आई बीमित व्यक्ति (आईपी) के बच्चों के लिए 100 सीटों में से 35 सीटें आवंटित की गई हैं और इन आवंटित सीटों में से 32 छात्रों का नामांकन किया गया है।

मंत्री ने यह भी बताया कि दरभंगा और भागलपुर में ईएसआई अस्पताल खोलने की कोई योजना नहीं है। मंत्री ने बताया कि ईएसआईसी मानदंडों के अनुसार 25 किलोमीटर के सीमित क्षेत्र में 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 50 हजार की आईपी जनसंख्या की आवश्यकता होती है। दरभंगा और भागलपुर में वर्तमान आईपी क्रमशः 10 हजार एवं 18,961 है। अतः यहां पर अस्पताल नहीं खोला जा सकता है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here