Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

डर और आतंक फैलाने वालों की जगह जेल में : ललन सिंह

बाढ़ (पटना) : आतंक और डर फैलाने वाले आतंकियों और अपराधियों को हम जड़ से मिटा देंगे। आतंकियों एवं अपराधियों की जगह जेल में है। एनटीपीसी में जिन लोगों की जमीन गयी है, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा। ये बातें अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के विहारी विगहा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित अपने सम्मान समारोह में जल संसाधन मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कही।

मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज से 10 बर्ष पूर्व यहां बिजली नहीं थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ में एनटीपीसी परियोजना को स्थापित कराया। आज बाढ़ ही नहीं, पूरे राज्य को भरपूर बिजली मिल रही है। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में लागू सात निश्चय योजना की उपलब्धियों को एक—एक कर गिनाया। विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि बाढ़ में करीब सारे विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है। अब सिर्फ बाढ़ विधानसभा क्षेत्र को सजाने व संवारने का कार्य चल रहा है। विधान पार्षद व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अपराधियों एवं लम्पटों की जगह तिहाड़ जेल में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में शहाबुद्दीन, राजवल्लभ यादव सहित कई आतंकी और अपराधी तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। कुछ लोग तिहाड़ जेल जाने के लिये बेचैन हैं। उन्हें भी शीघ्र वहां भेज दिया जायेगा। विधान पार्षद व प्रवक्ता संजय कुमार, विधान पार्षद संजय प्रसाद, मनोज कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. शंकर सिंह, अशोक चन्द्रवंशी, शम्भू सिंह, जितेंद्र कुमार नवल सहित दर्जनों लोगों ने इस समारोह को संबोधित किया व लोगों से मंत्री ललन सिंह को वोट देकर सांसद बनाने की अपील की। समारोह में पूर्व मुखिया पंकज ने मंत्री ललन सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद व प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता संजय कुमार, विधान पार्षद संजय प्रसाद को पगड़ी पहनकर तलवार भेंट की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी