डेंजर जोन में सीएम का गृह जिला, बिहारशरीफ नया हॉटस्पॉट

0

बिहारशरीफ/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृहजिला नालंदा बिहार में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। लॉकडाउन फेज-2 के आज मंगलवार को सातवें दिन तक राज्य में कोरोना के 17 नये मरीज मिले हैं। ये सभी नालंदा जिले के हैं। यहां के बिहारशरीफ में पिछले 48 घंटे में 28 नए केस सामने आए हैं। ये सभी लोग दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। प्रशासन ने बिहारशरीफ को सील कर ड्रोन से नजर रखना शुरू किया है।

बिहारशरीफ शहर को सील कर ड्रोन से निगरानी

बिहारशरीफ शहर में रामचंद्रपुर, बड़ी पहाड़ी मामू भगिना मोड़, सोहसराय के 17 नंबर मोड़, समेत सभी इंट्री करने वाले छोटी बड़ी मार्गों को सील कर दिया गया है। ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे शहर की तंग गलियों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि लोगों को बाहर निकलने से रोका जा सके।
बिहारशरीफ में दुबई से लौटे एक शख्स ने अपने कई परिजनों को कोरोना से संक्रमित किया। उसके बाद उक्त शख्स के संपर्क में आये बिहारशरीफ पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सहित शहर में कुल 28 लोगों को कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिले के सिलाव व नगरनौसा में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के ठीक होकर घर लौटने के बाद अब बिहारशरीफ शहर में जिस तरह से अचानक तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ी है, वह प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here