मुंबई पर टला खतरा, फडणवीस ने बताई समुद्री नाव और AK राइफलों की एक-एक बात
नयी दिल्ली: मुंबई के निकट महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर मिली दो संदिग्ध नावों के बारे में प्रारंभिक जांच के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता दूर करने वाली बात कही। इन नावों में एके-47 राइफलें और लाइफ जैकेट तथा कारतूस मिले थे। डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि अब तक की जांच में कोई टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है।
पत्रकारों को फडणवीस ने बताया कि इस बोट का नाम लेडी हान है। इसकी मालकिन एक ऑस्ट्रेलियाई महिला है और इसका कप्तान उसका पति। नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी और इसका इंजन खराब हो गया था। बोट में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था और कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था।
बाद में समुद्री लहरें इन दो बोट को किनारे की तरफ ले आईं जिसे स्थानीय मछुआरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। इन्हीं दो नावों में उन लोगों के हथियार और गोला बारूद तथा लाइफ जैकेटें रह गईं थी। तब हाई टाइड के कारण बोट को निकाला नहीं जा सका था। फिलहाल कोई टेरर ऐंगल नहीं मिला है लेकिन त्योहारी सीजन चल रहा है। इसलिए सबको अलर्ट पर रखा गया है और अभी भी हर तरह से आगे जांच की जा रही है।