दानापुर में डबल मर्डर honour किलिंग तो नहीं? लड़की के घरवाले नहीं ले रहे शव!
पटना : राजधानी से सटे दानापुर में कल एक मकान के कमरे से मिली युवक और युवती के शव का मामला एक नए एंगल की तरफ मुड़ गया है। पहले इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला समझा गया, लेकिन आज पुलिस ने इसे डबल मर्डर की वारदात मान तहकीकात शुरू की है। मामला प्रेम प्रसंग और इसके बाद honour किलिंग का जान पड़ता है।
विदित हो कि कल दानापुर के ताराचक मुहल्ले में एक मकान के कमरे से युवक और युवती का शव बरामद किया गया। युवक का शव पंखे से झूल रहा था, जबकि युवती का शव एक बक्से में रखा था। आज दोनों शवों की पहचान हुई जिसमें युवती का नाम मरीन और उसके पिता का नाम इकराम बताया जाता है। वह सगुना की रहनेवाली थी।
वहीं युवक का नाम—पता अब तक नहीं मिला है।
इस मामले में युवती द्वारा उक्त युवक से लव मैरिज करने की बात सामने आ रही है। युवती के परिजन सूचना के बाद भी शव को देखने नहीं आ रहे, जबकि युवती की पहचान की जा चुकी है। कहा जा रहा कि लड़की के घरवाले उसकी शादी के खिलाफ थे, जिससे वह युवक के साथ दानापुर के ताराचक में किराए के मकान में पिछले एक माह से रहने लगी थी।
दानापुर के एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच हो रही है। शवों को देखने से लगा कि हत्या के बाद युवती के शव को बक्से में और युवक को फंदे से लटका दिया गया और बाहर से ताला बंद कर दरवाजे के पास ही चाभी छोड़ दिया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की के परिजन उसके प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थे। संभवत: पारिवारिक प्रतिष्ठा को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो।