सपा नेता के खेत से मिला दलित युवती का शव, अखिलेश की गाड़ी के आगे कूदी थी मां
लखनऊ : यूपी चुनाव की सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी भारी मुसीबत में फंस गयी है। पार्टी के सीएम फेस अखिलेश यादव के एक करीबी नेता के बेटे द्वारा उन्नाव में एक दलित युवती की दंरिदगीपूर्ण हत्या के मामले से वे बैकफुट पर आ गये हैं। अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे इस नेता के बेटे पर लड़की की मां ने पिछले दो माह से लापता अपनी बेटी को गायब करने और हत्या का आरोप लगाया था। इसे लेकर न्याय की मांग करते हुए लड़की की मां अखिलेश की गाड़ी के सामने कूद गयी थी। अब पुलिस ने जेल में बंद आरोपित की निशानदेही पर गुरुवार दोपहर एक सेप्टिक टैंक से खुदाई करकर शव बरामद कर लिया।
गरमाई सियासत, बैकफुुट पर समाजवादी पार्टी
इस ताजा अपडेट के बाद समूचे यूपी की राजनीति गरम हो गई। बहुजन समाज पार्टी और भाजपा ने अखिलेश को गुंडों—मवालियों का नेता करार दिया। इन दोनों पार्टियों ने कहा कि ऐसे लोग सत्ता में आयेंगे तो यूपी में कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा नेता के खेत से दलित युवती का शव मिलना साबित करता है कि समाजवादी पर्टी अपराधियों का संरक्षण करती है। यह गंभीर मामला है। इसकी न्यायपूर्ण जांच होनी चाहिए। वहीं भाजपा ने कहा कि सपा का वास्तविक चेहरा यही है। लोग सावधान हो जाएं क्योंकि ये लोग यही करेंगे और केवल यही वे कर भी सकते हैं।
यहां जानें क्या है पूरा मामला
उन्नाव में दिसंबर माह में एक दलित युवती पूजा गायब हो गई थी। उसकी मां ने इसमें सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे फतेहबहादुर के बेटे राजू पर बेटी के अपहरण और हत्या करने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई थी। लेकिन मामला हाईप्रोफाइल देखते हुए पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी पर कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद युवती की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूदकर जान देने की कोशशि की। जब मामले ने तूल पकड़ा तब फिर से गंभीर जांच शुरू हुई। पुलिस ने जेल में बंद एक आरोपित की निशानदेही पर कल गुरुवार को लड़की का शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। फिलहाल पुलिस आगे जांच कर रही है।