डाकपाल व खजांची डकार गए ढाई करोड़, प्राथमिकी

0

नवादा : प्रधान डाकघर, नवादा से आज एक बड़ी खबर सामने आई। यहां प्रधान डाकघर में तकरीबन ढाई करोड़ों रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में खजांची अंबिका चौधरी व प्रधान डाकपाल कपिल देव यादव के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभागीय स्तर पर शुरू हुई जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद दो दिन पहले पूर्व डाकपाल और खजांची को निलंबित कर दिया गया था।

नवाद के प्रधान डाकघर में घपला

आज डाक उपाधीक्षक नवीन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद नगर थाना व बुंदेलखंड थाना की पुलिस ने अंबिका चौधरी के पार नवादा डोभरा पर मोहल्ला स्थित घर पर छापामारी की। लेकिन आरोपित पूरे परिवार के साथ फरार पाया गया। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है।
बताया जाता है कि स्टेट बैंक मुख्य शाखा से प्रधान डाकघर का खाता संचालित होता था। बैंक से जो भी रुपया डाकघर को उपलब्ध कराया जाता था, उसको सही तरीका से क्रेडिट नहीं किया जाता था। जनवरी माह में यह मामला सामने आया जिसके बाद डाक उपाधीक्षक के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच में करीब ढाई करोड़ रूपयों की हेराफेरी मिली। इसके बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बताया जा रहा है कि डाक विभाग के द्वारा इस मामले की जांच सही तरीके से अभी भी पूरी नहीं की गई है। इस मामले में कई बड़े अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here