बेगूसराय : एसपी अवकाश कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 अमरदीप सिनेमा हॉल के सामने 10 मई को बोलेरो गाड़ी रोककर हथियार के बल पर बैंककर्मी से 12,30000 लाख रुपये और तेघड़ा थाना क्षेत्र से 30 मई को सीएसपी कर्मी से 1,60,000 हजार रुपए की लूट कांड का बड़ा खुलासा किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मी को बताया कि नगर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी से जो साढ़े बारह लाख रुपए लूटे गये थे, उसका सीसीटीवी फुटेज हमें जो प्राप्त हुआ था। इस घटना के बाद डीआईजी मुंगेर मनु महाराज के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार से ग्रामीणों के सहयोग से एक समस्तीपुर जिला के पटोरी संग्रामपुर गांव निवासी रामप्रवेश ठाकुर के पुत्र जयप्रकाश ठाकुर की गिरफ्तारी हुई। लूट की घटना में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका मिलान किया गया और उनसे गहन पूछताछ की गई तो उक्त दोनों लूट कांड की घटना में उसने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। इसके अलावा उसने दोनों लूट कांड की घटना में अपने सभी साथियों के नाम भी बताए। सभी अपराधियों को रुपए के साथ पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया है। जिसमें बरौनी थाना अध्यक्ष संजय कुमार झा, फुलवड़िया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, रिफाइनरी ओपी थाना अध्यक्ष विवेक भारती, नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा, गढहारा थाना ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, जिला सूचना शाखा के पल्लव को छापामारी टीम में शामिल किया गया है। एसपी ने बताया कि इस लूट की दोनों घटना में कुल 7 अपराधी शामिल थे। गिरफ्तार जयप्रकाश ठाकुर नामक अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन को जब्त किया है।
निरंजन सिन्हा