Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

दबंग अंदाज में पुलिस मुख्यालय पहुंचे अनंत, नीतीश पर लगाये गंभीर आरोप

पटना : पंडारक के भोला सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में अपना वॉयस सैंपल देने आज मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पुलिस मुख्यालय पटेल भवन पहुंचे। सुपारी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद अनंत को उनका वॉयस सैंपल देने के लिए पुलिस ने गुरुवार को बुलाया था। दिन के 11 बजे अनंत सिंह अपनी लैंड रोवर कार में काफी हनक से पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए। आवाज का सैंपल देने के बाद जब वे वहां से बाहर निकले तब मीडिया के समक्ष सरकार पर जमकर बरसे। अनंत ने कहा कि सरकार दुर्भावना से काम कर रही है। सीएम नीतीश कुमार और एमपी ललन सिंह के इशारों पर प्रशासन उनपर अनाप—शनाप आरोप लगा रहा है। अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें सरकार के खास आदमी के खिलाफ चुनाव लड़ने की सजा दी जा रही है। नीतीश सरकार के खास आदमी साजिश रचकर उन्हें फंसाने का कुचक्र रच रहे हैं।

हत्या की सुपारी मामले में आवाज का सैंपल दिया

यहां एफएसएल लैब में अनंत अपनी आवाज का सैंपल देंगे जिसका मिलान वायरल आडियो में सुपारी देने वाले की आवाज से किया जाएगा। पुलिस को शंका है कि अनंत सिंह ने ही मुकेश सिंह और भोला सिंह की हत्या की सुपारी दी थी। फिलहाल अनंत सिंह की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है। मालूम हो कि सोमवार की शाम को पुलिस ने पटना स्थित विधायक के आवास पर आवाज का सैंपल देने से संबंधित नोटिस चस्पा किया था।