Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

सीटीईटी की परीक्षा दो पालियो में हुई संम्पन्न  

पटना : रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पटना के लगभग 24 केन्द्रों पर केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) संपन्न हुई। बिहार के परिक्षार्थियो के लिए पटना एक मात्र केंद्र बनाया गया था। परीक्षा दो पालियो में संपन्न हुई।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव सह सीटीईटी के निदेशक अनुराग त्रिपाठी ने बताया की परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 9:30 बजे से 12:30 आयोजित हुई वही दूसरी पाली 2:00 बजे से 4:30 बजे तक। प्रथम पाली में पेपर एक के लिए परीक्षा संपन्न हुई और दूसरी पाली पेपर दो के लिए परीक्षा आयोजित हुई। पेपर एक और दो में 150-150 अंकों के सवाल पूछे गए। पेपर एक पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ा सकते है वही पेपर दो पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा छः से आठ तक पढ़ा सकते है। जिन उम्मीदवारों ने दोनों पेपर के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों पेपर में पास करना होगा। पेपर एक के लिए कुल 8,17,892 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, पेपर दो के लिए कुल 4,27,897 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वही दोनों पेपर के लिए कुल 8,38,381 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।