पटना में 7 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी वंदे भारत को देखने टूट पड़े लोग
पटना : बिहार की राजधानी पटना से रांची के बीच चलाए जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन की चमचमाती रेक पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर जैसे ही खड़ी की गई, उसे देखने वालों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी। चेन्नई से वंदे भारत ट्रेन की आठ कोच वाली रेक को निहारने वालों का आज भी तांता लगा है। इसका ट्रायल रन आज या कल से शुरू कर दिया जाएगा और 15 जून से पहले इसका नियमित परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार देश की सबसे तेज गति से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पटना से रांची के बीच का सफर महज 5 से 6 घंटे में पूरा करेगी। अभी पटना से रांची की दूरी तय करने में जनशताब्दी व अन्य ट्रेनों को 7 से 8 घंटे का समय लगता है। आठ डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन पटना से कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना टाटीसिल्वे होते हुए नए रेल रूट से चलाई जाएगी।
जहां तक किराए की बात है तो इसके लिए यात्रियों को 800 से साढ़े 1100 तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि रेलवे की तरफ से अभी न तो किराया और न इसके समय सारणी को फाइनल किया गया है। सबकुछ ट्रायल रन के बाद अगले सप्ताह तय कर लिये जाने की संभावना है।