अपराधियों को बीच चौराहों पर टांग कर मार देनी चाहिए गोली
पटना : बिहार में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अपराध के ग्राफ में कहीं कोई कमी दिखती हुई नहीं नजर आती है। बढ़ते अपराध का नमूना राजधानी पटना में कुछ दो दिन पहले हुए इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड की हत्या के दौरान में देखने को मिला है। हालांकि इस को लेकर मुख्यमंत्री खुद गंभीर नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वहीं रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर एनडीए सरकार में शामिल भाजपा नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं साथ में मांग कर हैं कि कानून व्यवस्था में बदलाव किया जाना चाहिए।
दरसअल इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश सिंह की 12 जनवरी की रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बिहार के राजनेता राज्य की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बार सरकार पर सवाल उठाने में बीजेपी नेता भी पीछे नहीं रहे हैं। बीजेपी नेताओं में से नितिन नवीन ने तो राज्य में योगी मॉडल तक की मांग कर दी है तो वहीं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपराधियों को सरेआम गोली मारने तक की बात कह दी है।
प्लानर का पकड़ा जाना बेहद जरूरी
महाराजगंज से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा है कि रूपेश सिंह हत्याकांड मामले के प्लानर का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कोई भी व्यक्ति अपराध करता हो तो उसमें यह खौफ होना जरूरी है कि उसको इसके लिए कठोर सजा मिल सकती है। उन्होनें कहा कि मैं तो चाहूंगा कि अपराधियों को ठीक चौक चौराहों पर टांग कर गोली मार देनी चाहिए जिस तरह वह आम आदमी को गोली मारते हैं। हालांकि उन्होंने कहा यह भी कहा कि इसके लिए कानून इजाजत देता है या नहीं इसको भी देखना जरूरी है अगर कानून इजाजत नहीं देता है तो उसमें बदलाव करना जरूरी है। लेकीन किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
रूपेश सिंह के हत्यारे को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए
जानकारी हो कि रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद विपक्षी दल के नेता भी लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नीतीश कुमार लगातार पुलिस मुख्यालय जाकर बैठक भी कर रहे हैं उसके भी राज्य में अपराध कम होने का नाम क्यों नहीं ले रहा है। वहीं रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में रूपेश सिंह के हत्यारे को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए। ऐसे में अब यह देखना जरूरी होगा कि क्या रूपेश सिंह के हत्यारे को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पाती है या नहीं।