क्रिमिनलों के रंग में रंगी पुलिस, रंगदारी मांग रहे दो दारोगा arrest

0

गया/पटना : बिहार में अपराधियों को तो पुलिस नहीं सुधार पाई, लेकिन क्रिमिनलों ने पुलिस महकमे को अपने रंग में रंगना जरूर शुरू कर दिया है। नतीजा यह कि उल्टे अब दारोगा ही क्राइम करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला गया के बाराचट्टी थाने में सामने आया है जहां दो दारोगा खुलेआम रंगदारी मांगते पकड़े गए हैं। गया के एसएसपी ने इस सिलसिले में कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी थाने के दोनों दारोगा को गिरफ्तार कर लिया और वहां के थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

किससे और क्यों मांग रहे थे रंगदारी

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों दारोगा का नाम धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार है। दोनों के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी के बाद यह कार्रवाई की गई। वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सस्पेंशन के बाद लाइन हाजिर करते हुए एसएसपी ने आरोपों के खिलाफ उनका लिखित जवाब भी मांगा है।

swatva

जीटी रोड पर ड्राइवर से मांगे थे एक लाख

गया के एसएसपी ने बताया कि मामला 11 जुलाई की रात का है जब बाराचट्टी थानांतर्गत जीटी रोड स्थित गोल्डन होटल पर खड़े सरिया लदे दो ट्रकों के ड्राइवरों को इन दोनों दारोगा ने वर्दी की हनक दिखाकर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों सब इंस्पेक्टर ड्राइवरों को छोड़ने के बदले जबरन एक लाख रुपए मांगने लगे। ड्राइवरों ने अपने मालिक को जानकारी दी जो पैसे लेकर थाना पहुंच गया। इधर एसएसपी को भी कहीं से इस मामले की भनक लग गई और वे बाराचट्टी थाना पहुंच गए। जांच में उन्होंने मामले को सही पाया जिसके बाद दोनों दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने गया के सिटी एसपी को पूरी रिपोर्ट बनाने को कहा है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here