क्राइम पर कंट्रोल नहीं लगा पा रही सरकार : महिला विकास मंच

0

पटना : महिलाओं, पुरुषों और बिज़नेस मैन के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ आज पटना के दूरदर्शन गेट से महिला विकास मंच की ओर से एक विशाल रैली निकाली गयी। रैली को संबोधित करते हुए मंच की संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी न तो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद हुए और न ही बिज़नेसमैन से रंगदारी मांगना बंद हुआ। इस तरह लचर कानून-व्यवस्था का फायदा अपराधी लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने शराबबंदी की, पर वो भी बेअसर साबित हुई। आज भी खुलेआम शराब मिल रही है, और हिंसा भी हो रही है। महिला विकास मंच की महिलाएं अब ऐसे मुद्दों पर चुप नहीं रहेंगी। लोगों को इसके खिलाफ जागरूक करेंगी। प्रशासन और सरकार के पास लगता है किसी समस्या का समाधान नहीं है। हम घर-घर जाकर सीधे लोगों से मिलेंगे। अब तक पांच हज़ार लोगों से हमने संपर्क किया है और इसी तरह काम करते हुए लोगों के बीच जाते रहेंगे।
अरुणिमा ने कहा कि पिछले दो महीने के अंतराल में दर्जनों बिज़नेसमैन पर हमले किये जा चुके हैं। अपराधी लगातार उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। कहीं कोई करवाई करती सरकार नज़र नहीं आती। सरकार को विकास मंच की तरफ से कई बार ज्ञापन दिया गया। लेकिन कोरे आश्वासन के सिवा हमें कुछ नहीं मिला। इसलिए आज हमने ये रैली निकाली है। शराबबंदी की खूब चर्चा होती है लेकिन आज भी लोग शराब पीकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट कर रहे हैं। महिला विकास मंच खुद ही 100 से ज्यादा केस में बीच-बचाव करके मामला सुलझा चुकी है। हमलोग सरकार से ये पूछना चाहते हैं कि जब शराबबंदी महिलाओं के पक्ष में लागू किया गया था तो उसका फायदा महिलाओं को क्यो नहीं मिल रहा है।

मानस दुबे

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here