‘छिपाए जा रहे अपराध के आंकड़े, रूपेश हत्याकांड में अब तक सुराग नहीं’
पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या को अब तक 6 दिन बीतने को हैं लेकिन पुलिस विभाग द्वारा अभी तक इस हत्या के पिछे का ठोस कारण अभी तक नहीं बताया गया है। हालांकि डीजीपी ने यह जरूर कहा है कि इस हत्या के पिछे का मकसद पार्किंग अभी बात बताया गया है।
वहीं डीजीपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में
सभी लोग इंतजार कर रहे हैं और सभी में बेचैनी है। विलंब की वजह क्या है यह अभी तक किसी को मालूम नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंताजनक है बहुत सारे अपराध ऐसे हो रहे हैं जिनका एफ आई आर दर्ज नहीं हो रहा इसके लिए लोगों को पैरवी करनी पड़ रही है और पैसे खर्च करना पड़ रहा है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध के आंकड़े को छिपाने का भी काम हो रहा है डीजीपी अभी भी केवल यह कह रहे हैं कि बहुत जल्द अपराध पर काबू कर लिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री का प्रतिदिन बयान आ रहा है की अपराध कम करने पर काम हो रहा है ।
अपराधी को पाताल से खोज कर निकाल लेंगे
इसके साथ ही जेडीयू के अन्य नेता लोग कह रहे हैं अपराधी को पाताल से खोज कर निकाल लेंगे। आपके इस बयान का लोग इंतजार कर रहे हैं कि आप कब पाताल से खोज कर अपराधियों को निकाल रहे हैं।
बिहार में अब जंगलराज नहीं
इधर,बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जो हत्या हुई वह दुखद है। लेकिन बिहार में अब जंगलराज नहीं है। वर्तमान समय में बिहार में जो भी घटनाएं घट रही है उसके पीछे जो अपराधी होते हैं उसे जेल भेजा जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद कार्यकाल को हर लोग याद रखे हैं कि उस समय क्या होता था। उस समय अपराध कर अपराधी बेखौफ घूमता रहता था। लेकिन आज सुशासन की सरकार है और वर्तमान में कोई भी अपराधी अपराध कर बच नहीं सकता है।