क्रिकेटर ईशान किशन नवादा में खोलेंगे क्रिकेट एकेडमी

0

नवादा : भारत के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नवादा में क्रिकेट एकेडमी खोलेंगे। इस बात का जिक्र उन्होंने आज मंगलवार को नवादा में खुद किया। वे नवादा में अपनी दादी सह जिले की पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सावित्री शर्मा से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ बड़े भाई डॉ. राजकिशन भी थे। ईशान किशन ने कहा कि नवादा समेत पूरे बिहार में खेल प्रतिभाओं की भरमार है। क्रिकेट से हर किसी का खास लगाव है।

नवादा में क्रिकेट में रुचि रखने वाले लड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे कि उनकी ओर से यहां भविष्य में क्रिकेट एकेडमी खोली जाए। ईशान किशन ने कहा कि एक स्पो‌र्ट्समैन होने के नाते उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि नवादा के क्रिकेट के लिए कुछ करें। वे चाहेंगे कि दो तीन सालों के अंदर जिले में एक तरीके का क्रिकेट एकेडमी खोला जाए। जिसमें ट्रेंड क्रिकेटरों द्वारा नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां सीखाई जाएगी। उन्होंने बिहार क्रिकेट को लेकर कहा कि बीसीसीआई खुद बिहार क्रिकेट को देख रही है। यहां के जो भी क्रिकेटर हैं अपने परफार्मेंस पर निरंतर ध्यान देते रहें। मेहनत से सबकुछ हासिल किया जा सकता है।

swatva

Image result for ishan kishan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सेना में शामिल होने के एक सवाल पर ईशान किशन ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है। इससे देश की सेना का मनोबल बढ़ता है।
माही भाई ने जो यह फैसला लिया है इससे समूची इंडियन क्रिकेट टीम खुश है। उन्होंने देश की सेना को सम्मान देते हुए कहा कि वे देश की रक्षा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। गौरतलब है कि ईशान किशन आईपीएल में मुंबई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। इस मौके पर ईशान किशन की दादी काफी खुश दिखीं। मौके पर डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here