गाय क्यों है माता? कुत्ते के पिल्लों ने जान लिया तो फिर हम क्यों..?

0

नवादा : मां क्यों अपने संतान पर ममता लुटाती है? यह समझने नहीं महसूस करने की बात है। लेकिन गाय जो अपने बच्चे ही नहीं, बल्कि हम सभी पर अपने दूध की ममता लुटाती है तो हम उसको लेकर उठाए कदमों को सियासी चश्मे से देखने लगते हैं। गाय को हिंदू संस्कृति में क्यों माता कहा जाता है, इसकी बानगी आज नवादा में हुई एक प्रकृतिक किंतु सत्य घटना में मिल जाती है। दरअसल आज नवादा नगर के एक मुहल्ले में कुत्ते के कुछ बच्चे भूख से तड़प रहे थे। उनकी मां को किसी अज्ञात वाहन ने शिकार बना डाला था। अब प्रेम का कोई मोल तो होता नहीं, चाहे वो इंसान हो या जानवर। हुआ यह कि गाय वहीं सड़क किनारे बैठ गई और कुत्ते के पिल्ले उसका दूध पीकर अपनी क्षुधा शांत करने लगे। यूं तो हर मादा जीव अपने बच्चे को खुद का दूध पिलाती है। लेकिन गाय माता ने जो किया उसकी किसी ने तस्वीर ले ली और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस तस्वीर को लोग धड़ाधड़ लाइक करने लगे। एक गाय की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर ऐसी सुर्खियां बटोरी कि इसने मानों माता शब्द को ही पुन: परिभाषित कर दिया हो। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस फोटो में एक गाय कुत्ते के उन पिल्लों को दूध पिलाती दिख रही है, जिनकी मां को एक वाहन ने रौंद दिया। बिल्कुल शांत बैठी गाय का दूध पी रहे पिल्ले उसे जिस तरह अपनी मां समझ बैठे, उसी स्नेह के साथ गाय ने भी उन्हें सहारा दिया। मानो बेजुबान जानवरों ने एक दूसरे को पढ़ लिया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here