Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश संस्कृति

COVID त्रासदी के बाद हिंदू जीवन शैली का आग्रह, रुझान और पालन बढ़ता दिख रहा- जे नंदकुमार

सामाजिक विमर्श के सामयिक और सांस्कृतिक विषयों के विमर्श मंथन को लेकर प्रज्ञा प्रवाह द्वारा विगत 16 और 17 अप्रैल को भोपाल में अखिल भारतीय चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस बैठक का विषय हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान था। बैठक में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, ख्यातिलब्ध इतिहासकार, अर्थशास्त्री एवं अकादमिक जगत के कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

बैठक को लेकर प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंदकुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दिनों विश्व के विभिन्न भागों के लोग हिंदुत्व की ओर पुनः आकर्षित हो रहे हैं। हिंदू जीवन शैली का आग्रह, रुझान और पालन बढ़ता दिख रहा है। यह आकर्षण विशेषकर COVID त्रासदी के बाद और तेज हो गया था।

विश्व स्तर पर, योग और आयुर्वेद में रुचि लेने वाले विदेशियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। आज अमेरिका समेत कई देशों के लोग इंडियन नॉलेज सिस्टम (आईकेएस) के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। अमेरिका और यूरोप में कई संगठन आईकेएस पर पाठ्यक्रम चला रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में हजारों विदेशी छात्रों और प्रोफेसरों ने प्रवेश लिया है।

अखिल भारतीय चिंतन बैठक में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत तथा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का मार्गदर्शन मिला।