Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

कोर्ट ने दी सजा तो भ्रम फैलाते हैं कि फंसा दिया

सिवान : मुख्यमंत्री नतीश कुमार ने आज सिवान के दरौली में जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के लिए एक चुनावी सभा में राजद पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक लालू यादव और राबड़ी देवी को काम करने का मौका मिला। लेकिन इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। कोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाले में सजा दी। ये लोग बोलते हैं कि फंसा दिया। ये लोग ऐसी बात कर एक तो भ्रम फैलाते हैं, दूसरे कोर्ट का भी अपमान करते हैं।

वोट के लिए कर रहे तरह—तरह की बात

सीएम ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। जब सरकार में आए तब महादलित और अल्पसंख्यक समाज के अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं थे। हमने हाशिये पर खड़े वर्ग के लिए काम किया और उसे मुख्यधारा में लेकर आए। आज स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या एक फीसदी से भी कम है। हमने पोषाक योजना और साइकिल योजना से बेटियों को स्कूल पहुंचाया। 15 साल के शासन में पति—पत्नी ने दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज के लिए क्या किया? आज वोट के लिए तरह-तरह की बात करते हैं।

लोगों को पिछड़ा बनाए रखने की मंशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष वोट पाने के लिए आरक्षण पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। 2001 में पंचायत का चुनाव हुआ था। महिलाओं को तो छोड़ दीजिए, अति पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को भी आरक्षण नहीं था। 2005 में आपने हमें काम करने का मौका दिया। 24 नवंबर को काम संभाला और तीन माह बाद पंचायत का चुनाव था। कानून बनाकर अनुसूचित जाति को 16 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 1 फीसदी, अतिपिछड़े वर्ग को 20 फीसदी और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया।

प्रधानमंत्री ने सवर्ण समाज के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है। आज भ्रम पैदा करने की कोशिश हो रही है कि अन्य लोगों के आरक्षण पर इससे खतरा पैदा होगा। ऐसा सवाल ही पैदा नहीं होता है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ हो जाए। दुनिया में किसी को इतनी ताकत नहीं है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण को खत्म कर दे। कुछ लोग काम नहीं करना चाहते, वे भ्रम फैलाकर वोट पाने में लगे हैं। हम तो काम के आधार पर वोट मांगते हैं।