पटना : तलाक प्रकरण के बाद भी अपनी सासू मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सकुर्लर आवास में डेरा जमाए ऐश्वर्या राय का आज गुरुवार को कोर्ट में अपने पति तेजप्रताप यादव से आमना—सामना हुआ। ऐश्वर्या आज राबड़ी के आवास से अपने पिता चन्द्रिका राय के साथ कोर्ट पहुंची। इस दौरान उनकी माता पूर्णिमा राय भी उनके साथ मौजूद रहीं।
ऐश्वर्या अपने माता-पिता के साथ पहुंची कोर्ट
चन्द्रिका राय ने आज सबसे पहले राबड़ी के घर जाकर अपनी मिरिंडा हाउस प्रोडक्ट बिटिया को रिसीव किया। फिर, अपने आवास पर पहुंचे। कुछ पल की सलाह-मशविरा के बाद ऐश्वर्या अपनी माता के साथ घर से निकलते हुए गाड़ी में जा बैठीं। कोर्ट में मुकर्रर समय के अनुसार पहुंचकर वह सीधे न्यायालय में जा बैठीं।
इस दौरान चन्द्रिका राय, ऐश्वर्या व उनकी माता प्रेस से खुद को छिपाते रहे। बावजूद, प्रेसकर्मी उन्हें देखते ही सवाल करने लगे। चन्द्रिका राय ने कहा कि वे कोर्ट में हैं। कुछ भी जवाब नहीं दे सकते।
इसी दौरान, वहां नियत समय पर तेजप्रताप अपने निजी अंगरक्षकों के साथ पहुंचे। इसी दौरान उनका सामना ऐश्वर्या से हुआ। लेकिन दोनों ने एकदूसरे से नजरे ही चुराईं। लगभग घंटा भर कोर्ट में बिताने के बाद तेजप्रताप वहां से चलते बने। सूत्रों ने बताया कि ऐश्वर्या के पक्ष में दिल्ली से एक महिला अधिवक्ता आयीं थीं।
चन्द्रिका राय ने बुधवार को ही धारा 370 के पक्ष में अपना तर्क देते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वे भाजपा के इस कदम के साथ हैं। इसके साथ ही राजद में धारा 370 को लेकर राजद में दो विचारधाराओं की टकराहट के बाद मामला गरमा गया है।