बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना के सोकहरा बाजार में कूरियर कंपनी के कार्यालय से अपराधियों ने कल रात चार लाख 79 हजार रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने कल रात सोकहरा बाजार स्थित कूरियर कंपनी के कार्यालय में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और चार लाख 79 हजार रुपये और दस मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity