नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन का तीसरा मरीज जामनगर में मिला है। इससे पहले दो मरीज कर्नाटक के बेंगलुरु में मिले थे। चौंकाने वाल बात है कि वहां मिले इन दो मरीजों में से एक भारत से फरार भी हो चुका है। इसबीच आज गुजरात के जामनगर से भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का तीसरा मामला सामने आने की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति भी एक दक्षिण अफ्रीकी देश से ही भारत लौटा है।
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति दो दिन पहले ही अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से भारत आया था। उसकी जांच के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग की गई। रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। गुजरात सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी किया है और इस व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जा रही है। इसबीच कर्नाटक सरकार ने कहा है कि देश का पहला ओमीक्रोन मरीज दुबई भाग गया है। राज्य सरकार ने कहा कि मरीज ने एक निजी लैब से निगेटिव रिपोर्ट लिया और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार उसने बेंगलुरु से दुबई के लिए फ्लाइट ली थी।
विदित हो कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है। इस पर हो रहे अध्ययन भी अब सामने आ चुके हैं। लेकिन कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई है। वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि कोरोना का यह वैरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है, जो पहले संक्रमित हो चुके हैं। अब नए अध्ययन में सामने आया है कि ऐसे लोगों को दोबारा संक्रमण होने का खतरा तीन गुना तक ज्यादा है।