Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured राजपाट

चुनाव आयोग में कोरोना की दस्तक , मुख्य चुनाव आयुक्त और इलेक्शन कमिश्नर संक्रमित

न्यू दिल्ली : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं इसके बढ़ते रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू भी लगाया गया है। कोरोना के दूसरे लहर के चपेट में देश के मंत्री से लेकर बढ़े -बढ़े अधिकारी भी आ रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग के दो वरीय अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

कोरोना के दूसरे लहर के चपेट में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना आ गए हैं। मालूम हो कि सुशील चंद्रा को कुछ दिन पहले ही सुनील अरोड़ा की विदाई के मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है।

वहीं मालूम हो कि देश में हर दिन लगभग 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। साथ ही अब तक 1 लाख 80 हजार 550 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।