मोतिहारी : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश भर में इस वायरस के कहर को काम करने के लिए लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता बिना किसी जरूरी काम को घर से बाहर नहीं निकल रही है। इस बीच मोतिहार सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष एवं ऊपर के पदाधिकारियों से बात की।
कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान
उन्होंने बताया कि हमें लॉक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 बातों के लिए देशवासियों का साथ मांगा था। 7वीं बात में उन्होंने यह बताया था कि देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मी एवं पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें। सिंह ने कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में कोरोना योद्धा सभी सफाई कर्मियों का अपने क्षेत्र में सम्मानित करने हेतु पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवा भावना का सम्मान करने के लिए भी बधाई दी।
सभी पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करें
उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से यह निवेदन किया कि मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सभी थानों में जाकर पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करें एवं अंगवस्त्र भेंट करें। सिंह ने जिला अध्यक्ष से भी आग्रह किया है कि वे जिला पुलिस कार्यालय में जाकर अधिकारियों को भी सम्मानित करें, जिनके कुशल नेतृत्व में पुलिसकर्मी कर्तव्य पालन में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि हम ने लॉक डाउन के पहले चरण में अपने संसदीय क्षेत्र के 1500 पुलिसकर्मी भाइयो-बहनों के लिए मास्क एवं कार्यलयों के लिए डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया था।