Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए : डॉ०सी०पी०ठाकुर

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने देश के चिकित्सक, नर्स, सुरक्षाकर्मी, मीडिया एवं सफाईकर्मी के साथ लगातार हो रही मारपीट व दुर्व्यवहार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है।

डॉ०ठाकुर ने कहा देश में सुरक्षाकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों के सामने इस समय दो चुनौती है। पहला कोरोना वायरस और दूसरा वे लोग जो सब जानने-समझने के बावजूद भी इन योद्धाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। चेन्नई में डॉ०साइमन हरक्युलिस की मौत कोरोना से हुई। जब शव को दफनाने के लिए उनके साथी और परिजन कब्रिस्तान पहुंचे, तो भीड़ ने एम्बुलेंस पर पत्थरों और लाठी से हमला कर दिया। इंदौर में महिला कोरोना योद्धा पर हमला किया गया। ऐसे अनगिनत घटनाएं देश में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार की जा रही है। यह काफी दुःखद व निंदनीय है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

डॉ०ठाकुर ने सरकार से कोरोना संकट से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कड़ा कानून बनाने का मांग किया है। वैश्विक महामारी में डॉक्टर्स, पारा मेडिकल टीम, नर्सें, एंबुलेंस चालक, सफाईकर्मी सहित मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सेवादूत खुद की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह जानते हुए भी कि कोरोना के संक्रमण से वह भी सुरक्षित नहीं है, इसके बावजूद खुद की परवाह किए बगैर सेवा में लगे इन कर्मचारियों की सुरक्षा की चिंता होना लाजिमी है।

डॉ०ठाकुर ने कहा इस प्रकार की घटनाओं से कहीं ना कहीं वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे लोगों का हौसला टूटेगा और इसका असर हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा। वर्तमान परिस्थिति में इस बात की आवश्यकता है कि इनकी सुरक्षा को लेकर ठोस पहल की जाए ताकि मेडिकल सेवा से जुड़े लोग निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं देते रहें हैं।