Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना का होगा खात्मा , सूबे में आज से टीकाकरण महाभियान की शुरुआत

पटना : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान जारी है। वहीं इस बीच राज्य में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए आज से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत हो रही है। इसके तहत नीतीश सरकार ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य तय किया है। इस महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी जुड़ेंगे, साथ ही साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

इस महाअभियान की शुरुआत के साथ ही बिहार में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील भी किया है कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम ना पाले और टीका जरूर लें। साथ ही राज्य में टीकाकरण अभियान को तेज रफ्तार से चलाने के लिए सरकार ने प्रखंड स्तर तक के टास्क फोर्स का गठन किया है। प्रदेश के अंदर अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सेक्टर वाइज टारगेट ग्रुप बनाया गया है।

टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए अब वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सामान्य तौर पर राज्य में दो हजार के करीब स्थायी टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। बिहार में अगर मिशन 6:6 को हासिल करना है तो इसके लिए राज्य सरकार को हर दिन 3 लाख 30 हजार के औसत से टीकाकरण करना होगा।