कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पटना पहुंची, 16 से लगेंगे टीके

0

पटना : केंद्र ने सोमवार को सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया को ‘कोविशील्ड’ 1.1 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया । देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। इसी कड़ी में कोरोना वैक्सीन की पहली खेफ पटना पहुंच चुकी है। पहले खेफ़ में 5 लाख वैक्सीन की डोज पटना पहुंची है। इस दौरान एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय भी मौजूद थे।

इसके बाद इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज स्वदेशी वैक्सीन हमारे पटना में आया है, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। अब भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। उन्होंने वैक्सीन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार टीकाकरण को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

swatva

जानकारी हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में कहा था कि पहले चरण के तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा। इसके बाद वैक्सीन का पहला डोज पटना पहुंचा है।

बिहार में वैक्सीन के 46 कार्टूनों में भरकर लाया गया है। जबकि कुल वजन 1472 kg है। NMCH पहुंचने के बाद वैक्सीन को पूरे राज्य में भेजा जाएगा।

वहीं सबसे बड़ी टीका निर्माता कंपनी सीरम के अनुसार को की भारत में ‘कोविशील्ड’ की कीमत 200 रुपए है और जीएसटी मिलाकर 210 रुपया होगी।शुरुआत में इसे केंद्र सरकार द्वारा चिन्हित 60 दावा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here