पटना : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है।वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी इन दिनों करो नासिक में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। बिहार सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं और लोगों से बी एहतियात बरतने की बार-बार अपील की जा रही है। वहीं अब इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ा बयान दिया है। मंगल पांडेय ने कहा है कि फिलहाल बिहार में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि सरकार सतर्क होकर काम कर रही है। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। हर रोज तक़रीबन 60 से 70 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं।
बिहार में फिलहाल 1500 के आसपास एक्टिव केस
उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसकी तुलना बिहार में स्थिति ठीक है। इसलिए फिलहाल बिहार में लॉकडाउन लगाने में बारे में नहीं सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल 1500 के आसपास एक्टिव केस हैं। किसी-किसी जिले में बहुत कम एक्टिव केस हैं। लिहाजा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू जैसे हालत अभी नहीं बने हैं।
जानकारी हो कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मंगलवार को जिले के स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव के समक्ष इस समस्या को उठाया गया। इस दौरान सारण के सिविल सर्जन ने सऊदी अरब से आए एक व्यक्ति के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि उसने अकेले 17-18 लोगों को संक्रमित कर दिया है।अगर उसकी जांच एयरपोर्ट पर होती तो गांव में इस प्रकार का संक्रमण नहीं फैलता। ऐसे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर सही तरीके से जांच किया जाए।
मालूम हो कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई शहरों में होली के अवसर पर बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है। जिसके कारण विशेषज्ञों का मानना है कि होली की छुट्टी के बाद जब जांच बढ़ेगी तब संख्या फिर बढ़ सकती है।