झारखंड : कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित लबलीग़ी जमात शामिल हो लौटे झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन के बेटे को कोरोना के संक्रमण की शंका पर उन्हें व उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया था। आज मंगलवार को जाँच में मंत्री हाजी हुसैन और उनके पुत्र का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। इस रिपोर्ट के साथ ही पूरे देश के साथ साथ झारखंड भी कोरोना महामारी का करुण गीत गा रहा है।
झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि तबलीग़ी जमात से कनेक्शन रखने वाले उनके बेटे के लिए भी राहत की खबर है। मंत्री के बेटे की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव है।
दरअसल झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन के पुत्र के दिल्ली निजामुद्दीन मरकज कनेक्शन सामने आने के बाद मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को पूरे परिवार के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया था। तब मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे के तब्लीगी जमात से जुड़े होने और दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की सूचना सरकार से छिपाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्री से नाराज होने और जल्द ही जवाब तलब किए जाने की चर्चा सुर्खियों में थी।
इधर, कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के आदेश पर रांची के नगड़ी से बसों में ठूंसकर सैंकड़ों श्रमिकों को पाकुड़ भेजे जाने और लॉक डाउन के नियमों की अनदेखी करने के मामले में भी सीएम के स्तर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। जबकि रांची के डीसी को पहले ही शो कॉज किया गया है। इन दोनों मंत्रियों की वजह से हेमंत सरकार की किरकिरी हुई थी।