Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश स्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने यूपी के 15 जिलों को किया सील

कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। यह लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। लेकिन, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 अप्रैल तक लिए यूपी के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने 15 जिलों को सील किए जाने की पुष्टि की है। योगी सरकार ने जिन जिलों को सील किया है वहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि इन सभी जिलों के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा।

सील किये गए जिलों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि ये आदेश 8 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। तथा इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। आवश्यक सामानों की होम डिलिवरी होगी। इस दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के 328 मामले सामने आये हैं। इसमें से 21 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 3 लोगों की मौत हो चुकी है।