कोरोना काल में ही राजनीतिक दलों की भूमिगत तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसी तैयारी में राजद ने गोपालगंज के तिहरे हत्याकाण्ड को मसला बनाना चाहा पर एक राजनीतिक पैंतरेबाजी के तहत ही जीतन राम मांझी तथा उपेन्द्र कुशवाहा ने उनकी धार को यह कहते हुए कुंद कर दी कि इसे जातीय रंग नहीं दिया जाए।
जानकारी मिली है कि कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने पार्टी में जान लाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्षों को कहा है कि क्वरैन्टाईन सेंटरों की अराजकता को क्षेत्र.ीय मसला बनाते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी शुरू कर दें।
तेजस्वी क्वैराईन सेंटरों की बदहाली को करेंगे हाईलाइट
इधर, राजद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लाॅकडाउन के बहाने नीतीश कुमार के इशारे पर गोपालगंज जाने से रोक दिया। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि सरकार इस कोरोना में चारों ओर से घिरती जा रही है।क्व्ैराईन सेंटरों में अराजकता उनकी ही देन है। उनके ही इशारे पर सेंटरों पर समुचित व्यस्था नहीं की गयी और लूट का सेंटर बना दिया।
राजद ने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि क्वैराईन सेंटरों की तस्वीर खींचकर उसे एकत्र करें ताकि चुनाव में काम आए।
बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों को स्थानीय स्तर पर लोगों को एकत्र कर लाॅकडाउन की बंदिशों में लोगों को दिखा कर सरकार द्वारा देय सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।