Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कोरोना संकट के बीच स्वर्वेद महामंदिर की अनूठी पहल

वाराणसी : कोरोना संकट का सारा देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है। प्रत्येक भारतीय अपने—अपने तरीके से सरकार और देश के गरीब—गुरबों की मदद में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना मददगार बनकर उभरा है स्वर्वेद महामन्दिर ट्रस्ट। विहंगम योग के प्रणेता सदगुरु सदाफल देव जी की प्रेरणा से वर्तमान सदगुरु पदाधिकारी आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज के संरक्षण में संचालित वाराणसी में उमराहा स्थित इस ट्रस्ट ने कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करने की मुहिम चलाई है।

स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट बांटेगा सात टन राहत सामग्री पैकेट

इसके तहत यह ट्रस्ट सुपूज्य सन्त प्रवर विज्ञान देव जी के आदेशानुसार पूरी प्लानिंग से कोरोना संकट का सामना करने की योजना पर काम कर रहा है। बताया गया कि ट्रस्ट के कोरोना राहत कार्य के कई चरण होंगे। इसके पहले चरण में 13-13 किलो (5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल और 2 किलो आलू) के 500 से अधिक किट पैकेटों का आश्रम सेवकों द्वारा कल 2 अप्रैल से वितरण किया जाएगा।

आश्रम सेवकों द्वारा कल सुबह इन पैकेटों को वाराणसी के जिलाधिकारी के द्वारा चिह्नित क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। पूरे लाॅकडाउन की अवधि तक स्वर्वेद महामंदिर आश्रम जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर कार्यरत रहेगा। वाराणसी के अलावा यह ट्रस्ट देश के अन्य हिस्सों में भी राहत सामग्री डिस्पैच करेगा।