Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

कोरोना संकट: भारत ने भेजी 23 टन दवाई तो नेपाल ने कहा- थैंक्यू पीएम मोदी

पटना : विश्व के 200 से ज्यादा देश आज कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में भी हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इसके बावजूद भारत पड़ोसी देशों की मदद कर रहा है। भारत ने हाल में नेपाल को लगभग 23 टन जरूरी दवाई भेजी है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नेपाल को 23 टन जरूरी दवाई दी है। आज भारतीय राजदूत के द्वारा हमारे स्वास्थ्य मंत्री को दवाइयां सौंपी गईं।

इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘भारत और नेपाल के बीच का संबंध बेहद खास है। यह संबंध ना केवल मजबूत हैं बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हैं। भारत इस आपदा की घड़ी में नेपाल के साथ खड़ा है।

वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध है। इस विपदा की घड़ी में भारत नेपाल के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि नेपाल और भारत इस संकट से गुजर रहे हैं। आम लोगों से अपील है कि वह लॉक डाउन का पालन करें । अपने-अपने घरों में रहे। आवश्यकता के अनुसार अपनी दिनचर्या को बदलें।

भारत नेपाल के बीच इस आपदा की घड़ी में आम लोगों के सहयोग करने के लिए पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संरक्षक नेपाल के सांसद प्रदीप यादव व भारत के सांसद अजय निषाद के प्रति भी आभार व्यक्त किया। दोनों सांसद आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए दोनों देशों की सरकारों से प्रतिदिन संपर्क में हैं। भारत नेपाल के पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी ने भारत के इस सहयोग का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है ।