Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट संस्कृति

कोरोना संक्रमित इलाकों में भोजन वितरण का कार्यक्रम पर तत्काल रोक : संजय जयसवाल

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता घरों से बाहर नहीं निकल रहें है। इस बीच बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार बीजेपी ने उन इलाकों में भोजन बांटने का अभियान रद्द कर दिया है जो कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं। बिहार बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह कोरोना संक्रमित इलाकों में भोजन वितरण का कार्यक्रम तत्काल रोक दें। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा है कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की मदद करना चाहते हैं तो तत्काल प्रशासन के जरिए ही भोजन वितरित कराएं।

गरीब और जरूरमद लोगों के बीच बीजेपी के नेता खाना और राशन बांट रहें

Coronavirus pandemic | Sangh Parivar distributes food, holds ...बिहार में कोरोना वायरस ने 29 जिलों में पांव पसार चुका है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरमद लोगों के बीच बीजेपी के नेता खाना और राशन बांट रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता राजधानी पटना से लेकर बिहार कई जिलों में यह कार्यक्रम चला रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार भाजपा ने यह फैसला लिया गया है की रेड जोन या ऑरेंज जोन वाले इलाकों में में बाहर निकलकर प्रशासन पर बोझ बढ़ाने का कोई मतलब नहीं बनता है।    बिहारभाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि तत्काल कोरोना प्रभावित इलाकों में भोजन बांटने का कार्यक्रम पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता स्थगित कर दें।

बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की  संख्या 29

Bihar Stateअब तक बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 29 है।शुक्रवार तक यह संख्या 18 थी।पिछले 5 दिनों में प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है।राज्य में आज सुबह तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 403 है ।इनमें से 2 का डेथ हुआ है जबकि 65 स्वस्थ्य हुए हैं।वहीं 336 मरीज अस्पताल में हैं।