कोरोना : रांची डिवीजन में ट्रेन के 60 डिब्बों को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड

0

रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार कर रहा है। रांची रेल डिवीजन में 60 कोचों को आइसोलेशन वार्ड का स्वरूप दिया जा रहा है। हटिया डिपो में इसको लेकर काम काम तेज कर दिया गया है। तथा अब तक चार डिब्बों में काम शुरू हो गया है। पिछले 4 दिनों से इसे लेकर डिब्बों में तेजी से काम चल रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले चारों डिवीजन में कुल 329 डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाना है। खड़गपुर में 160 कोच, हटिया में 60 कोच, टाटानगर में 20 और संतरागाछी में 89 कोचों में काम लगाया गया है।

फ़िलहाल 540 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना रहा रेलवे

आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एक कोच में 9 बेड तैयार किए जा रहे हैं। सात बेड पर मरीजों को आइसोलेशनमें रखा जाएगा और दो बेड चिकित्सकों के लिए आरक्षित रहेंगे। यानी 60 कोच में 540 मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया जा सकता है। एक कोच में 3 शौचालय और एक बाथरूम होगा। काम स्लीपर कोच में लगाया गया है।

swatva

3 लाख से अधिक बेड बनाएगी रेलवे

 

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि भारतीय रेल 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटाइन बेड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 20000 रेल डिब्बों को मॉडिफाइड करने का कार्य शुरू किया गया है, तथा 5000 डिब्बों का मॉडिफिकेशन शुरू किया जा चुका है। इसके तहत हमें 80000 नए आइसोलेशन बेड प्राप्त होंगे।

 

विकास शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here