कोरोना को ले नगर निगम सख्त संदिग्ध लोगों के घर पर चिपका रहा पोस्टर
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सम्पूर्ण बिहार में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। बिहार सरकार के तरफ से लगातार इसके रोक थाम के लिए मजबूत कदम उठाये जा रहे है। बिहार में अब नगर निगम के कर्मचारियों के तरफ से कोरोना वायरस से संक्रमित या इससे पीड़ित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाया जा रहा है। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए परिवार से दूर रहें। वहीं, परिवार में जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है, उन्हें 14 दिन की अवधि में किसी प्रकार के लक्षण आने की स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करने का निर्देश दिया जा रहा है।
घरों पर पोस्टर चिपका रही नगर निगम
जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर पटना नगर निगम की टीम ऐसे सभी लोगों के घरों पर लगातार स्टीकर चिपका रही है ताकि अन्य लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों से खुद को दूर रख सकें। इसके साथ ही विदेश से लौटे सभी लोगों को चिन्हित कर उनके घर पर स्टीकर चिपकाया जा रहा है। अब तक 110 लोगों की पहचान की जा चुकी है। सबसे ज्यादा कंकड़बाग अंचल में 54 मकानों पर स्टीकर चिपकाया गया है। पाटलिपुत्र में 24, बांकीपुर में 20, पटना सिटी में 10 और अजीमाबाद में दो मकानों में स्टीकर लगाया गया है।
पीएम ने किया सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा किया है। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जाई है। साथ ही साथ कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया गया है। इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं।
तेजप्रताप शर्मा