Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कोरोना को हराने का क्या है ‘पुलिसिया मुंडन’ वाला जुगाड़?

नयी दिल्ली : कोरोना से बचाव के लिए जहां पूरी दुनिया में रात—दिन रिसर्च चल रहा है। वहीं भारतीय जुगाड़ भी कोरोना से दो—दो हाथ करने में पीछे नहीं। इसी जुगाड़ तकनीक से यूपी पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव की अनोखी तरकीब निकाली है। यहां आगला जिले के फतेहपुर सिकरी में पुलिसकर्मियों ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिये हैं। जब लॉकडाउन के दौरान 75 पुलिसकर्मी सामूहिक मुंडन कराकर शहर में गश्त पर निकले तो सभी चौंक गए।

बेलचट्ट पुलिसकर्मियों की गश्त से चौंके लोग

एकसाथ इतने पुलिसकर्मियों को मुंडन कराये देखकर लोग हैरान रह गए। अपने-अपने घरों के दरवाजों और खिड़कियों से झांकते फतेहपुर सिकरी की जनता को कुछ समझ नहीं आया कि माजरा क्या है। जब मीडिया ने इन गश्त कर रहे पुलिसवालों से पूछा तब पता चला कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूपी पुलिस ने यह तरकीब निकाली है। फतेहपुर सिकरी टाउन थाने के एसएचओ समेत कुल 75 पुलिसकर्मियों ने नाई बुलाकर एकसाथ मुंडन करा लिया। इसके बाद सभी गश्त पर निकल पड़े।

कोरोना संक्रमण से बचाव का निकाला रास्ता

एसएचओ ने मीडिया को बताया कि हमने देखा कि कई लोग मुंह पर मास्क लगाने के साथ सिर को भी ढंके हुए हैं। डॉक्टरों जब पूछा गया तो उन्होंने पुलिस वालों को बताया कि कोरोना वायरस सिर के बालों में भी चिपक सकता है। वहां से सांस के जरिए अंदर जा सकता है। बस, फिर क्या था। सभी पुलिसकर्मियों ने मुंडन कराने का फैसला कर लिया। पूरा थाना इसमें सहमत था इसलिए सभी 75 कर्मियों ने मुंडन कराया। मुंडन के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।

सर्विस रूल या प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं

जानकारी मिली कि मुंडन कराने वालों में दो पुलिस निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक, 15 मुख्य आरक्षी और 49 आरक्षी शामिल हैं। सर्विस रूल के बाबत पूछने पर एसएचओ ने बताया कि मुंडन कराना पुलिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है। लंबे बाल रखना अनुशासन के खिलाफ है, लेकिन छोटे कराना या मुंडन कराना नहीं।